
फरेंदा। क्षेत्र के लेहड़ा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू दी। मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है।
वह काला मटमैला जींस, सफेद छींटदार शर्ट, लाल अंडरवियर पहने हुए था और गर्दन में काला ताबीज लटका हुआ था। पुलिस आसपास के लोगों से पहचान कराने में काफी देर तक लगी रही लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी है। मामले की जाँच जारी है।