Maharajganj News : सरकारी स्कूलों में नयी व्यवस्था ! अब हर हफ्ते होगा डिजिटल घंटा

16 Oct 2025 09:44:50

महराजगंज। अब जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी सिर्फ किताबों से नहीं बल्कि डिजिटल स्क्रीन से भी पढ़ी करेंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नामांकित प्रत्येक विद्यार्थी को सप्ताह में एक दिन एक घंटे का समय आईसीटी लैब के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसका लाभ 17 राजकीय स्कूलों के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों को दिया जा रहा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रत्येक राजकीय माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लैब निर्माण को मंजूरी दी गई है। जनपद में कुल 29 राजकीय माध्यमिक स्कूल संचालित हैं जिसमें लगभग छह हजार से अधिक का नामांकन है। निर्देश क्रम में कुल 17 स्कूलों में जहां लैब निर्माण कराया जा चुका है। वहीं शेष बचे 12 स्कूलों में निर्माण कार्य तेजी पर है।

यह भी पढ़ें : सिसवा बुजुर्ग में राशन का 'काला खेल', जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

आईसीटी लैब में 5-5 इंटरेक्टिव पैनल लगाकर ऑनलाइन संचालन की व्यवस्था प्रभावी की गई है। राजकीय माध्यमिक बरवां के रामजी प्रसाद ने बताया कि जिन स्कूलों में निर्माण पूरा है वहां नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए दिन के हिसाब से एक-एक घंटा लैब के लिए अनिवार्य किया गया है। विद्यार्थी का समय कब और किस दिन होगा इसकी जानकारी काॅलेज सूचना बोर्ड पर चस्पा है।

साथ ही एक प्रति आईसीटी लैब में भी संरक्षित कराई गई है। अपनी बारी के क्रम में विद्यार्थी उपयोग कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए यह हो रहा कि सिर्फ कंप्यूटर का किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि इंटरेक्टिव पैनल के जरिये व्यवहारिक जानकारी भी बेहतर तरीके से सीख सकें। आईसीटी के प्रति विद्यार्थियों में काफी रुचि दिख रही है। मानीटरिंग के लिए एक सहायक आईसीटी लैब के लिए तय किया गया है। जिसका कार्य पैनल में आई गड़बड़ी दूर करना और विद्यार्थियों का सहयोग व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करने में मदद देना है।


Powered By Sangraha 9.0