महराजगंज। जनपद में संचालित हो रहे निजी चिकित्सालय/पैथालॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड का मानक के अनुरूप संचालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की ओर से निजी चिकित्सालयों, पैथालॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए तहसीलवार जांच दल का गठन किया गया।
जांच दल में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी और निरीक्षक/थानाध्यक्ष (अस्पताल कार्य क्षेत्र से संबंधित) सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी ने गठित टीम को निर्देशित किया है कि वह आवंटित कार्य क्षेत्र में संचालित अस्पतालों की जांच कर आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। गठित समिति को निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं अवैध/अपंजीकृत अस्पताल, पैथालॉजी/एक्स-रे/अल्ट्रासाउंड केंद्र चलने की सूचना प्राप्त होती है तो उसकी जांचकर व सुसंगत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराएं।
अवैध/अपंजीकृत हाॅस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे अल्ट्रासउंड की जांच करने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीर विक्रम सिंह को परतावल, पनियरा व सदर के लिए लक्ष्मीपुर व रतनपुर के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश चंद्रा व डॉ. अंग्रेश सिंह को नामित किया गया है।
इसी प्रकार फरेंदा, बृजमनगंज व धानी के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ राय व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज लाल को जबकि निचलौल, सिसवा, घुघली और मिठौरा के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश यादव को नामित किया गया है।