
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज घटना सामने आयी है। बुआ के घर आई किशोरी के साथ घर में यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया गया। किशोरी के शोर मचाने पर परिजन जाग गए और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस युवक को थाने ले गई। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर आई थी। मंगलवार की रात किशोरी की बुआ के घर में गांव का ही एक युवक घुस गया और यौन उत्पीड़न करने का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर परिजन जाग गए और आरोपी को पकड़ लिया।