महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर नाबालिग नातिन को भगाने और उसके दादा को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी नातिन 20 मार्च 2025 को घर से कहीं चली गई थी। इस संबंध में सिंदुरिया थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा संख्या 58/25 पंजीकृत कराया गया था।
14 अक्टूबर 2025 को गांव के लोगों से पीड़ित को पता चला कि मिठौरा गांव निवासी शहनवाज पुत्र नवाब हुसैन को निधि के बारे में जानकारी है। जब पीड़ित शहनवाज से अपनी नातिन के बारे में पूछने गया, तो शहनवाज भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने यह भी बताया कि शहनवाज पहले भी उसकी नातिन को भगा ले गया था, जिसके संबंध में सिंदुरिया थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित के अनुसार, शहनवाज एक आक्रामक व्यक्ति है जो आए दिन धमकियां देता रहता है।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर बुधवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।