Maharajganj News : रेट बढ़े तो क्या हुआ, डिज़ाइन ने जीता दिल, धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में उमड़ी भीड़

17 Oct 2025 09:59:05

महराजगंज।
पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत शनिवार को धनतेरस से हो रही है। इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। जिसके कारण हर घर के लोग खरीदारी के लिए जरूर निकलता है। इस दिन सर्वाधिक खरीद सोने और चांदी की होती है। त्योहार के मद्देनजर दोनों धातुओं की चमक लगातार बढ़ती जा रही है।

सोने-चांदी के रेट में 5-5 हजार का अंतर आ रहा जिसके कारण कारोबारी आभूषणों की बुकिंग बंद कर चुके हैं बावजूद इसके दुकानों पर उमड़ रही भीड़ में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें : लंबित परियोजनाओं पर गुस्सा हुए डीएम, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

कारोबारियों के मुताबिक बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ने वाला क्योंकि बढ़ते रेट के कारण वजन नहीं बल्कि डिजाइन ने ले लिया है। वजनदार आभूषणों की जगह आकर्षक डिजाइन ने ले लिया है। खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक वजन में हल्के और डिजाइन में दमदार आभूषणों की डिमांड कर रहे। मांग को देखते हुए हल्के वजन वाले आभूषण धनतेरस के लिए मंगाए जा चुके हैं।

धनतेरस त्योहार से पहले सराफा बाजार जगमगा रहा है। चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ते हुए बृहस्पतिवार को एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। फिर भी खरीदारों का उत्साह बरकरार है। लगातार बढ़ते भाव के बावजूद लोग खरीद के लिए पहुंच रहे।


Powered By Sangraha 9.0