Maharajganj News : लंबित परियोजनाओं पर गुस्सा हुए डीएम, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

17 Oct 2025 09:42:17

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के विकास के लिए सड़क, भवन, विद्यालय व अन्य निमार्ण कार्य को करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल की चार लंबित परियोजनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले बड़ा धमाका टला, नौतनवा में पकड़ा गया अवैध पटाखों का भंडार

लोक निर्माण प्रांतीय खंड द्वारा मुख्यालय में सड़क निर्माण, चौड़ीकरण में शिथिलता पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बागापार से अराजी सुबाईन, रामपुर बुजुर्ग से कटहरा, चौक से सोनाडी देवी व रामग्राम, पकड़ी खुटहा पनियरा, परतावल पुरैना के साथ अन्य सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


Powered By Sangraha 9.0