महराजगंज। स्नातक निर्वाचन सूची पुनरीक्षण कार्य जिले में प्रभावी हो चुका है। स्नातक निर्वाचन सूची पुनरीक्षण में ऑफलाइन के साथ-साथ पहली बार ऑनलाइन सुविधा भी आयोग ने उपलब्ध कराई है।
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में पात्रता रखने वाले मतदाता वोटर बनने के लिए इससे परेशान नहीं होंगे और न ही उन्हें कहीं जाने की जरूरत इस व्यवस्था के प्रभावी होने से रहेगी। स्नातक व शिक्षक चुनाव में अर्हता रखने वाले मतदाताओं को वोटर बनने के लिए बूथों की भागदौड़ से इस बार निजात दे दी गई है। वो घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकेंगे। इसके लिए आयोग ने नए मतदाताओं को वोटर बनने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी है।
अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग ने स्नातक व शिक्षक चुनाव में नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया इस बार सरल और ऑनलाइन कर दी है। नए मतदाता ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन किए जा सकते हैं।