Bollywood News : तीनों खान्स के साथ मिस्टर बीस्ट की तस्वीर, आखिर क्या है माजरा

17 Oct 2025 13:14:38

Bollywood News :
ये काफी चौंकाने वाला होता है जब तीनों सुपर खान एक साथ नज़र आते हैं। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ देखकर लोगों की सांसे थम जाती हैं। कहा जाता है कि तीनों खानों को एक साथ लाना काफी मुश्किल है।

लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें ये तीनों खान एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को दुनिया के मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी में अमेरिकन यूट्यूबर ने इस तस्वीर को साझा किया था और ये काफी हैरान करने वाली है।

तस्वीर में आप देखेंगें कि सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ बीच में मिस्टर बीस्ट खड़े हैं। इस दौरान उन्होने स्टोरी में कैप्शन लिखा, ''हे इंडिया, क्या हम सबको साथ में कुछ करना चाहिए?'' इसके बाद इस पोस्ट को आग की तरह वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कुत्तों और बंदरों के बाद अब सांड ने किया जीना दूभर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मिस्टर बीस्ट क्या तीनों खानों के साथ कुछ प्लान कर रहे हैं? अगर कर रहे हैं तो वो क्या होगा? इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में हैं। बता दें कि इन सभी की मुलाकात दुबई में हुई है। लुक्स की बात करें तो शाहरुख और सलमान ने फॉर्मल सूट पहना था, जबकि आमिर ने काले कुर्ते और सफेद पैंट के साथ फ्यूजन लुक में थे। वहीं मिस्टर बीस्ट को ब्लैक कलर में देखा जा सकता है। देखने वाली बात ये चारों सितारे सच में साथ आते हैं या नहीं।

खबरें हैं कि ये सभी सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी द्वारा आयोजित जॉय फ़ोरम 2025 में शामिल हुए थे। इस दौरान ना सिर्फ बॉलीवुड के सितारे बल्कि डाना व्हाइट, शैक्विल ओ'नील, टेरी क्रूज़ समेत कई सितारे पूरी दुनिया से आए थे।


Powered By Sangraha 9.0