महराजगंज। मौसम मे कम्युनिटी कमजोर कर रहा है। इसके चलते हर दूसरा आदमी बुखार और खांसी से पीड़ित है। गुरुवार को ओपीडी में वायरल के 23 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद दवा दी।
जिला अस्पताल की ओपीडी में 897 मरीजों का उपचार किया गया। सर्वाधिक वायरल के मरीज रहे। सितंबर से प्रभावी वायरल का प्रकोप घटने की जगह अक्तूबर में और बढ़ गया है।
इसके पीछे चिकित्सक इम्युनिटी पर मौसम का प्रभाव मान रहे हैं। डाॅ. रंजन ने वायरल फीवर के मरीजों की जांच रिपोर्ट देखकर दवा दी। बताया कि वायरल स्ट्रेन वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा जिससे मौसम के बदलाव से कमजोर हुई इम्युनिटी के चलते वायरस के साथ बैक्टीरिया भी प्रभावी हो रहा।