निचलौल। कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गांव बोदना में शुक्रवार देर शाम को एक बालिका फंदे से लटककर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन लोगों की मदद से बालिका को फंदे से नीचे उतार आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचे।
जहां पर डॉक्टरों ने बालिका की स्वास्थ्य जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बोदना निवासी अनिल प्रजापति की 14 वर्षीय बेटी किरन प्रजापति किसी बात को लेकर अचानक नाराज हो गई। उसके बाद किरन घर के अंदर फंदे से लटकर जान दे दी। मृत किरन बहन और भाई से बड़ी थी। मृत किरन के पिता अनिल प्रजापति कुछ महीने पहले अभी विदेश से घर लौटे थे।
कोतवाली ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा के अनुसार घटना की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक बालिका किरन फंदे से लटकर आत्महत्या कर दी।