Abhishek Sharma News : एशिया कप स्टार अभिषेक शर्मा ने बहन की सगाई में मचाई धूम, वीडिओज़ हो रहे वायरल

02 Oct 2025 12:43:00

Abhishek Sharma News :
एशिया कप में पाकिस्तान के सामने जबरदस्त बैंटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा के कुछ वीडियोज इस वक़्त आग की तरह वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में वो जबरदस्त डांस करते और मस्ती करते दिख रहे हैं। दरअसल ये सभी वीडियोज अभिषेक शर्मा की बहन की सगाई के हैं।

एशिया कप खत्म होते ही उनकी बहन की सगाई हुई है और स्टाइलिश लुक में अभिषेक शर्मा को अपने होने वाले जीजा के साथ मस्ती करते, पोज देते और बातें करते देखा गया।

बता दें कि अभिषेक शर्मा की बहन का नाम कोमल शर्मा है जिनकी सगाई हुई है। वो कई बार अभिषेक शर्मा के साथ स्टेडियम में भी देखी गईं हैं। अक्सर अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए वो आईपीएल के मैच में नजर आती थीं। सगाई के दौरान कोमल को बेहद खुश देखा जा सकता है। हालांकि ये अभी सामने नहीं आया है कि अभिषेक ने बहन को तोहफे में क्या दिया है।

 क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के लिए इससे बड़ा खुशी का मौका क्या हो सकता है। एक तरफ एशिया कप में सीरीज और दूसरी तरफ बहन की सगाई है। कहते हैं जब खुशियां आती हैं तो हर तरफ से आती हैं। आज सगाई सुन लड़की के भाई... गाने पर डांस करते अभिषेक को उनकी बहन कोमल और होने वाले जीजी जी निहारते हुए नजर आ रहे हैं और उनको भी अपने साले पर गर्व होगा।

आज अभिषेक शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है और पूरी दुनिया उनकी खतरनाक बल्लेबाजी की कायल हो चुकी है। हालांकि फाइनल में उनका बल्ला नहीं बोला था और तिलक वर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को जिताया था।


Powered By Sangraha 9.0