फरेंदा। थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग में मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दंपती के गले पर चाकू रखकर लाखों का सामान लूट ले गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को को दी। मौके प पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है।
फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी नवाब अली के अनुसार, मंगलवार की रात में करीब साढ़े 10 बजे कुछ अज्ञात बदमाश हथियार के साथ पहुंचे। बदमाशों ने उनके और उनकी पत्नी शहीदुननीशा मुंह दबा दिया, फिर घर की लाइट बंद कराई और गले पर चाकू रख दिया। इसके बाद घर में रखा करीब 50 हजार नगदी और संदूक में रखा आभूषण लेकर भाग गए।