Maharajganj News : बिजली के पोल से टकराई स्कूटी, चालक की मौके पर मौत

02 Oct 2025 11:00:40

घुघली। बुधवार दोपहर घुघली थानांतर्गत जखिरा चौकी क्षेत्र में बड़हरा फॉर्म छोटा टोला के पास एक बिजली के पोल से स्कूटी टकरा गई, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन ने मृतक की पहचान मुन्ना (37) निवासी सतभरिया थाना कप्तानगंज कुशीनगर के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बड़हरा फॉर्म गांव में मृतक के बहन की शादी हुई है। वह अपनी बहन के घर से ही आ रहा था तभी उसकी स्कूटी बिजली पोल से टकरा गई।

पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0