Maharajganj News : सिसवा बाबू में जल्द बनेगा नया पुल, 75 लाख की परियोजना से आवागमन में सुधार

02 Oct 2025 12:22:39

महराजगंज। राजवाहा स्थित सिसवा बाबू में जल्द ही पुल बनेगा। सिंचाई विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। इस माह के अंतिम सप्ताह में पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। परियोजना पर 75 लाख रुपये खर्च होंगे।

जानकारी के अनुसार, सिसवा बाबू के पास नहर पर बना पुराना पुल जर्जर हो चुका है। आए दिन इस पर से गुजरने वाले लोगों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुल की सतह उखड़ चुकी है और किनारे कमजोर हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कई बार पुल पर वाहन फंस जाते हैं।

जिससे घंटों जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ग्रामीण वीरेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह जिला अस्पताल में दवा कराने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी क्षतिग्रस्त पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें हल्की चोट आई। ग्रामीण बाबूलाल का कहना है कि पुराने हो चुके पुल के स्थान पर नए पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके समाधान के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र भेजा गया था। विभाग की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया।

इसकी मंजूरी मिलने के बाद विभाग की ओर से मार्च माह में ही टेंडर की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। इसके अलावा अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, पुल के बन जाने से न केवल आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि व्यापार और शिक्षा पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस मार्ग से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रोजाना विद्यालय आते-जाते हैं। इसके अलावा व्यापारियों और किसानों को भी अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में नहर में पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। पानी बंद होने के बाद ही पुल निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा सकेगा। विभाग की योजना है कि पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर दिया जाए ताकि स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।


Powered By Sangraha 9.0