
मिठौरा। सिंदुरिया थानाक्षेत्र की ग्राम सभा सेमरी निवासिनी लक्ष्मी चौहान (30) ने पारिवारिक कलह से आजिज आकर विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निचलौल स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। महिला का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा सेमरी निवासिनी लक्ष्मी ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे सास से कहासुनी के बाद विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। लक्ष्मी चौहान का पति बाहर आजीविका के लिए शहर से बाहर गया हुआ है। चौकी प्रभारी चिउटहा अनुराग पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।