Maharajganj News : कुड़हन नाले में मिली मानसिक रोगी महिला की लाश, मचा हड़कंप

02 Oct 2025 17:32:42

अड्डा बाजार। नौतनवा की कौलही गांव निवासिनी मानसिक रोगी सरस्वती उर्फ रामसती (30) का शव बुधवार को तड़के सुबह कुड़हन नाला में उतरया हुआ मिला। संपतिहा चौकी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया।

मृतका के पिता सुरेश सहनी के अनुसार सरस्वती की शादी 7 वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के सिंहपुर में हुई थी। मानसिक रोगी होने के नाते दो साल में ही रिश्ता टूट गया। 5 वर्षों से सरस्वती मायके में माता-पिता के पास रहती थी। दो वर्षों से गोरखपुर में उसका इलाज हो रहा था। बताया गया कि सरस्वती गांव में जिसके घर भटकते हुए पहुंचती थी लोग उसे भोजन आदि दे देते थे।


Powered By Sangraha 9.0