
निचलौल। शहर में दुर्गा पूजा मेला के दौरान एक नेपाली बच्ची लापता हो गई थी, जिसकी सूचना उसके परिजन ने थाने में दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही देर बाद लापता बच्ची को ढूंढकर परिजन को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के नवलपरासी जिला अंतर्गत नवलपरासी निवासी कौशल्या वर्मा दो वर्षीय बेटी लाडो के साथ निचलौल शहर में दुर्गा मेला देखने के लिए आई थीं। इसी दौरान लाडो अचानक लापता हो गई थी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि लापता बच्ची लाडो को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया है।