Maharajganj News : हरिजन बस्ती में लगी आग से चार परिवारों का सबकुछ राख

02 Oct 2025 11:15:10

निचलौल। क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र के नाम से पहचान वाले गांव सोहगीबरवा मटियारवा टोला के हरिजन बस्ती में बुधवार की रात में अचानक आग लगने से चार परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सोहागीबरवा टोला मटियरवा के दलित बस्ती में केश्वर पुत्र सुन्नर, विनोद पुत्र परदेशी, रामानंद पुत्र छेदी व ईश्वर पुत्र सुन्नर के घरों में रखे बर्तन, कपड़े, अनाज, बिस्तर समेत अन्य घरेलू सामान राख हो गया। अचानक उठी आग की लपटों से मवेशी भी घबरा कर भागने लगे।

घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने तुरंत राजस्व विभाग को सूचित किया। सूचना पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी रोहित कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0