पनियरा। थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बगल के गांव के दो लोगों पर अपनी 18 वर्षीया बहन को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों पर केस दर्ज कर लिया है।
तहरीर के अनुसार, बीते 17 सितंबर की रात 11.30 बजे उसकी 18 वर्षीय बहन को एक युवक भगा ले गया। उसकी बहन को भगाने में आरोपी युवक के बड़े भाई का भी हाथ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी रामकुमार और उसके बड़े भाई मुरली के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।