Maharajganj News : बैंक ऐप डाउनलोड करने के चक्कर में दुकानदार फंसा साइबर ठगी में, 5 लाख गंवाए

02 Oct 2025 11:58:14

परतावल। डिजिटल युग में जहां ऑनलाइन बैंकिंग ने लोगों को सहूलियत दी है, वहीं साइबर अपराधियों ने भी ठगी के नए-नए हथकंडे अपना लिए हैं। श्यामदेउरवा के एक दुकानदार के साथ ऐसा ही मामला सामने आया है, जो बैंक का आधिकारिक ऐप डाउनलोड करने के चक्कर में ठगों के जाल में फंसकर पांच लाख रुपये गवां बैठा।

जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवा निवासी दुकानदार सिद्धार्थ शर्मा को अपने एसबीआई बैंक खाते से संबंधित लेन-देन करने के लिए योनो एप डाउनलोड करना था। उसने इंटरनेट पर सर्च करके जो लिंक मिला, उससे एप डाउनलोड करने की कोशिश की। इसी दौरान किसी साइबर ठग ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और एप डाउनलोडिंग की प्रक्रिया में मदद करने की बात कही।

ठग ने दुकानदार से कहा कि वह उनके भेजे गए लिंक से ही एप इंस्टॉल करें। जैसे ही दुकानदार ने लिंक पर क्लिक करके मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड किया, उसका फोन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में चला गया। इसके बाद ठगों ने मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग और ओटीपी के माध्यम से उसके खाते की जानकारी हासिल कर ली।

बताया गया है कि बुधवार को दुकानदार के खाते से लगभग पांच लाख रुपए दो किस्तों में निकाल लिए गए। रकम कटने का मैसेज आते ही दुकानदार के होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक शाखा और साइबर सेल को जानकारी दी और स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। थाने की साइबर सेल टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि साइबर सेल टीम मामले की जांच कर रही है।


Powered By Sangraha 9.0