Aneet Padda Film : अनीत पड्डा की शक्ति शालिनी' की झलक वायरल, लेकिन सस्पेंस बरक़रार

21 Oct 2025 12:07:14

Aneet Padda Film : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी पहली लीड फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि फिल्म में उनकी कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक पोस्ट-क्रेडिट सीन ने उनके फैंस को फिल्म का झलक दिखा दी।

अनीत पड्डा इन 'शक्ति शालिनी' वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक महिला सफेद लहंगे में जंगल के बीच अकेली खड़ी है। उनके लंबे बाल पीछे की ओर खुले हैं और चेहरा नजर नहीं आ रहा। माना जा रहा है कि यह महिला अनीत पड्डा ही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीत को मेडॉक फिल्म्स की अगली हॉरर-कॉमेडी 'शक्ति शालिनी' में लीड रोल के लिए चुना गया है। यह रोल पहले कियारा आडवाणी निभाने वाली थीं, लेकिन अब कियारा मैटरनिटी लीव पर हैं।

यह भी पढ़ें : अब ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के लिए नो मोर वेटिंग, मोबाइल पर मिलेगा रिजल्ट

हालांकि, प्रोडक्शन हाउस मेडॉक फिल्म्स ने 19 सितंबर को बयान जारी कर कहा कि इस तरह की खबरें सिर्फ अटकलें हैं। बयान में कहा गया कि वे चाहते हैं कि मीडिया गलत जानकारी फैलाने से बचे और इसके लिए ऑफिशियल ऐलान होने का इंतजार करे।

सूत्रों की मानें तो अनीत ने फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी कर लिया है। फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होने की संभावना है। डायरेक्टर के नाम को फिलहाल सीक्रट रखा गया है, लेकिन दिनेश विजन चाहते हैं कि 'मुंज्या' फेम आदित्य सर्पोतदार इसे डायरेक्ट करें। आखिरी फैसला अगले दो हफ्तों में लिया जाएगा।

'शक्ति शालिनी' की रिलीज पहले यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में कियारा के इस फिल्म से अलग होने के बाद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0