Maharajganj News : स्ट्रीट लाइट लगते समय हुआ ये दर्दनाक हादसा, गाँव में कोहराम

21 Oct 2025 18:50:21

महाराजगंज। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। करंट लगने से एक 39 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना बंजरहा सोनबरसा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाते समय हुई। मृतक की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गुड्डू गांव में स्ट्रीट लाइट लगा रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और वह नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अब ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के लिए नो मोर वेटिंग, मोबाइल पर मिलेगा रिजल्ट

घटना के बाद ग्रामीण तत्काल गुड्डू को बृजमनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक गुड्डू गांव में टेंट का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी कविता (35), बेटा विशाल (18), बेटी सोनी (17) और बेटा विक्की (15) हैं। बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0