Maharajganj News : आधी रात में वारदात ! महिला को बेहोश कर किया ये काम

21 Oct 2025 08:46:11

भिटौली।
थाना क्षेत्र भिटौली के ग्राम लक्ष्मीपुर देवरवा, टोला लालपुर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में चोर न केवल घर में रखे करीब दो लाख रुपये नकद उठा ले गए, बल्कि बिटिया की शादी के लिए घर में रखे करीब सत्तर हजार रुपये के गहने भी उठा ले गए।

यह भी पढ़ें : मौसम ने बदली चाल ! किसान जल्दी हों इसके लिए तैयार

पीड़िता अनीता ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे जब वह अचानक जागकर घर की बाउंड्री में पहुँचीं, तभी चोरों ने उन्हें हाथ-मुंह दबाकर बेहोश कर दिया। कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया होगा। होश आने पर उन्होंने देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है और घर में रखी नकदी और आभूषण गायब हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला संदिग्ध लग रहा है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0