महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को अब खून जांच की रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। खून का सैंपल देकर घर जा सकते हैं। इसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर पहुंच जाएगी। मरीज को अपना मोबाइल नंबर जरूर देना होगा।
जानकारी के अनुसार, पहले मरीजों को खून जांच की रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में दोपहर बाद दोबारा आना पड़ता था। कई बार तो रिपोर्ट अगले दिन मिलती थी, जिससे मरीजों को असुविधा होती थी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन मरीजों को, जो दूर-दराज से सीएचसी पर इलाज के लिए आते हैं, उन्हें बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते थे।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन रिपोर्ट सिस्टम शुरू किया है, जो मरीजों के समय और संसाधनों की बचत करेगा। यह सुविधा न केवल मरीजों के लिए समय की बचत करेगी, बल्कि अस्पतालों में भीड़ को कम करने में भी मददगार साबित होगी।
ऑनलाइन सिस्टम से मरीज घर बैठे अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से ऑनलाइन या फोन पर परामर्श भी ले सकेंगे। रामू प्रसाद ने बताया कि पहले उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए दो-तीन बार अस्पताल आना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा उनके लिए बहुत फायदेमंद होगी। वहीं, सीएचसी के कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रणाली से न केवल मरीजों को सुविधा होगी, बल्कि अस्पताल का काम भी व्यवस्थित होगा।
डिप्टी सीएमओ व सदर सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की खून जांच के बाद ही डॉक्टर दवाइयां लिखते हैं और परामर्श देते हैं। पहले मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती थी। अब इस नई व्यवस्था के तहत पैथोलॉजी लैब द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट की सुविधा शुरू की गई है।
खून जांच के समय मरीज से उनका मोबाइल नंबर लिया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार होते ही मरीज के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। इस मैसेज में एक लिंक होगा, जिस पर क्लिक करके मरीज अपनी खून जांच की रिपोर्ट आसानी से देख सकेंगे।