Maharajganj News : छठ के बाद मिलेगी बड़ी खबर ! इन 14 गाँवों की किस्मत का होगा फैसला

21 Oct 2025 08:31:17

महराजगंज।
जिले में घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर तक प्रस्तावित नई रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है। जल्द ही 14 गांवों में धारा 20 ई के तहत अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण के लिए अवॉर्ड तैयार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, जिले में प्रस्तावित नई रेल परियोजना के तहत कुल 38 गांवों में रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है और प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण किया जा रहा है। अब तक किसानों को कुल 4 अरब 47 करोड़ 09 लाख 69 हजार 670 रुपये का मुआवजा वितरण हो चुका है। लेकिन रुद्रापुर गांव में अभी मुआवजा वितरण शेष है, जिसके लिए विभागीय तैयारी जारी है।

यह भी पढ़ें : सुबह निकली थी घर से, फिर रहस्यमयी तरीके से गायब ! जांच में जुटी पुलिस

उधर रेलवे विभाग ने पहले चरण में घुघुली से महराजगंज तक लगभग 24.8 किमी रेल लाइन निर्माण के लिए काम शुरू हो गया है। जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से डिजाइन तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। जमीन में खुदाई कर एलाइनमेंट कर मिट्टी की सतह के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

रेलवे विभाग के अनुसार, पहले चरण में घुघुली से महराजगंज तक रेल लाइन निर्माण के दायरे में कुल 23 गांव शामिल हैं। इनमें से अधिकांश गांवों में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा किसानों को दे दिया गया है। लेकिन प्रभावित परिसंपत्तियों के बदले अब तक इन किसानों को 4 अरब 50 करोड़ 92 लाख 33 हजार 505 रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अभी भी 13 गांव ऐसे हैं, जहां संपत्तियों के बदले प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।

इन गांवों में रामपुर, कोदइला, बरवा विद्यापति, घघरुआ खड़ेसर, तरकुलवा, घुघुली खुर्द, बरवा चमैनिया, धरमपुर, पिपराइच उर्फ पचरुखिया, लक्ष्मीपुर, पड़री बुजुर्ग, विशुनपुर गबड़ुआ और पिपरदेउरा शामिल हैं। इन गांवों के लिए भूमि अध्याप्ति विभाग की ओर से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही इन किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा।

वहीं,दूसरे चरण में आने वाले 11 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए 20ए अधिसूचना नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। इसमें से अधिकांश गांवों में भूमि सर्वे और गाटा संख्या निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

वहीं शेष तीन गांवों मथुरा नगर, सेमराडाड़ी और सिधवारी में रेलवे और भूमि अध्याप्ति विभाग की ओर से सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन तीनों गांवों के लिए छठ पूजा के बाद 20 ए अधिसूचना का गजट जारी किया जाएगा।रेलवे विभाग के अनुसार रेल लाइन निर्माण के लिए परियोजना के अगले चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। नवंबर माह के पहले सप्ताह में 14 गांवों में धारा 20 ई के तहत अंतिम गजट अधिसूचना जारी की जाएगी। इन गांवों में खजुरिया, महदेवा गोबिंदपुर, गोपालापुर, रूनुआ, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, अलहदिया महदेवा गोपालपुर, कम्हरिया बुजुर्ग, सेमराडाड़ी, मथुरा नगर और सिधवारी सहित कुल 14 गांव शामिल होंगे। अधिसूचना जारी होते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण के लिए अवॉर्ड की राशि निर्धारित की जाएगी।

दूसरे फेस में सेमराडाड़ी मथुरा नगर और सिधवारी में छठ पूजा के बाद रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 20 ए अधिसूचना नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद नवम्बर माह के पहले सप्ताह में 14 गांवों में एक साथ 20 ई अधिसूचना गजट जारी किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0