महराजगंज। आगामी सप्ताह रबी के लिए मुफीद होने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने ठंड गहराने के संकेत दिए हैं। इसे देखते हुए कृषि विभाग की तरफ से रबी की तैयारी तेज करने की बात किसानों को प्रेरित कर रहा। इस बार जिले में 1.45 लाख हेक्टेयर गेहूं की बोआई होनी है जिसके लिए राजकीय बीज भंडारों तक गेहूं बीज पहुंचाए जा रहे हैं।
जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम कब कैसा रहेगा यह कहना मुश्किल है। लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि इस बार अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से ठंड बढ़ेगी साथ-साथ कोहरे का मौसम भी प्रभावी होने लगेगा जो अमूमन जिले में नवंबर में शुरू होता था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2024 के अक्तूबर में महराजगंज का न्यूनतम तापमान 24-26 तक रहा, लेकिन इसबार अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े से ही न्यूनतम तापमान 20 तक लुढ़क रहा जिसके कारण ठंड आगामी सप्ताह में बढ़ेगी। यह मौसम गेहूं की बोआई के लिए कृषि विभाग उपयुक्त बता रहा।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बात ठंड अक्तूबर से ही महसूस होने लगी जो अबतक नवंबर तक अपना असर दिखाती थी। मौसम को देखते हुए किसान तैयारी पूरी करें जिससे माह के आखिरी सप्ताह तक गेहूं की बोआई कर दी जाए। खेत खाली हैं तो किसान उन खेतों में बोआई अगले सप्ताह तक पूरी करें। धान वाले खेत भी स्ट्रारिपर कंबाइन से कट रहे हैं, ऐसे में सिर्फ गहरी जोताई के बाद इन खेतों में भी गेहूं बोआई की जा सकती है क्योंकि नमी पर्याप्त है। अच्छी पैदावार के लिए सही समय पर कृषि कार्य पूर्ण करने का लाभ किसान अच्छा उत्पादन कर प्राप्त कर सकते हैं।
जलवायु परिवर्तन के कारण इसबार मानसून समय से पहले आकर देर से विदा हुआ। ठंड भी समय से पहले असर दिखाएगी। आगामी सप्ताह में गुलाबी ठंड बढ़ेगी और कोहरा भी प्रभाव डालेगा। किसान रबी की बुआई करके लाभ उठा सकते हैं।