Maharajganj News : सुबह निकली थी घर से, फिर रहस्यमयी तरीके से गायब ! जांच में जुटी पुलिस

21 Oct 2025 08:21:23

मिठौरा। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा निवासी महिला ने अपनी के घर से बाहर जाने के दौरान गायब हो जाने पर लापता हो जाने पर सिंदुरिया थाने में शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज की मांग की। महिला की तहरीर के अनुसार 19 अक्तूबर को सुबह समय करीब सात बजे हमारी 15 वर्षीया पुत्री घर से बाहर गई थी मगर वापस नहीं आई।

यह भी पढ़ें : आया फरमान ! आखिर क्यों नहीं लिखा गया टोल फ्री नंबर स्कूलों में? अब होगी जांच

हमने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। इस संबंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह का कहना है गुमशुदगी दर्ज कर विधिक कार्रवाई जा रही है।

पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
Powered By Sangraha 9.0