Gorakhpur News : दीपावली की रात युवती के इंस्टा-प्रेम ने काटा बवाल, फिर पुलिस ने जो किया

22 Oct 2025 11:43:49

Gorakhpur News :
दीपावली के दिन एक गांव की युवती अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा का विषय बन गई। इंस्टाग्राम पर बिहार निवासी युवक से प्रेम करने वाली युवती उससे मिलने की जिद पर अड़ गई। परिजनों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसे सहजनवां थाने ले गए। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे शांत कराया।

यह भी पढ़ें : स्टाफ की कमी पर भारी पड़ी तकनीक, महराजगंज रोडवेज में हर टिकट पर AI की पैनी नज़र

बताया जा रहा है कि युवती सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती है। इंस्टाग्राम पर ही उसकी दोस्ती बिहार के एक युवक से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। पिछले एक सप्ताह से युवती अपने प्रेमी से मिलने की जिद अपने घरवालों से कर रही थी। सोमवार को वह हर हाल में प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकलने की तैयारी में थी। जब परिजन उसे रोकने में असमर्थ दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद पुलिस पहुंची और युवती को घरवालों के साथ थाने पर बुलाया। थाने में पुलिसकर्मियों और परिजनों ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। हालांकि युवती लगातार अपने प्रेमी से मिलने की जिद दोहराती रही।


Powered By Sangraha 9.0