
Deepika Padukone Daughter : हाल ही में दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर दीवाली की खूबसूरत 5 तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन दीपिका की इन तस्वीरों को देख फैन्स की दिलों की धड़कने थम गई हैं क्योंकि इस बार दीपिका ने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल इस बार दीपिका अपने और रणवीर के साथ ही बेटी दुआ की भी तस्वीरें शेयर की हैं। दुआ की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
दीपिका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपिका खूबसूरत लाल रंग के कुर्ता सेट के साथ ही लॉन्ग हैंगिंग इयरिंग बालों में गजरा और न्यूज मेकअप किए नजर आ रही हैं। वहीं रणवीर सिंह सफेद रंग के कुर्ते पायजामे में दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर में देख सकते हैं कि दीपिका और रणवीर गोद में बेटी दुआ को गोद लिए नजर आ रहे हैं। दुआ पर से लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं। दुआ अपनी मां के मैचिंग के कपड़े पहने दिख रही हैं। रेड कलर का सूट। दो चोटियां किए दुआ बहुत ही प्यारी दिख रही है।
जहां पहली तस्वीर में कपल बेटी के साथ खूबसूरत पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी क्लोज अप तस्वीर है जिसमें रणवीर मुस्कुरा रहे हैं और दुआ देखती नजर आ रही हैं। तीसरी और चौथी तस्वीर भी दुआ की माता पिता के साथ है वहीं पांचवीं तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका बेटी को गोद मे ंबैठाकर पूजा करती दिख रही हैं।
बता दें कि दुआ की तस्वीर देख लोगों के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। जहां अनन्या पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा- ओ माई गॉड वहीं सोफिया अंसारी ने ईवल आई और राजकुमार राव, हंसिका मोटवानी, भारती सिंह, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, पत्रलेखा समेत तमाम सितारों ने कमेंट कर रणवीर दीपिका की बेटी पर प्यार बरसाया।