Maharajganj News : दीये की लौ से भड़की आग ! दुकान का सारा सामान जलकर खाक

22 Oct 2025 08:04:26

महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र ठूठीबारी के गड़ौरा में दीपावली की रात श्रृंगार की दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग को बुझाया। गड़ौरा निवासी केदार रौनियार शिव मंदिर के बगल में गड़ौरा में थोक श्रृंगार की दुकान किए हैं।

यह भी पढ़ें : डीएम संतोष कुमार शर्मा का सरप्राइज इंस्पेक्शन ! मरीजों से लिया फीडबैक और दिए इंस्ट्रक्शंस

सोमवार की शाम करीब सात बजे दीपावली का पूजन कराने के बाद दीया जलाकर अपने आवास पर चले गए। धीरे-धीरे दीये की लौ से चिंगारी निकल गई और दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धू- धू कर चलने लगी।

आग लगते हुए देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के वाहन आग को बुझाया। दुकान में रखा श्रृंगार का सारा सामान जलकर राख हो गया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0