महराजगंज। रोडवेज बस डिपो महराजगंज में भले ही संविदा चालक और परिचालक की कमी से जूझ रहा है, लेकिन आफिस के कामकाज व प्रबंधन में डिपो को कोई असुविधा नहीं हो रही है।
सीमित स्टाफ के बाद भी न सिर्फ डिपो संचालित प्रत्येक रोडवेज बस की टिकट पर नजर रख रहा है, बल्कि प्रतिदिन का रिकार्ड मेंटेन रहने से मासिक समीक्षा प्रधान कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने में सहूलियत मिल रही है।
यह लाभ विभाग के एमआईएस (मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम) से मिल रही है जिसका कंट्रोल रूम धनेवा वर्कशॉप परिसर में तीन माह पहले स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में एक-एक कर्मी की तैनाती रहती है जो रिकार्ड मेंटेन बखूबी कर रहे हैं।
यूपी परिवहन निगम की तरफ से एमआईएस एप विकसित कर सभी डिपो को यूजर नेम व पासवर्ड देकर अपलोड कराया गया है। एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस यह एप ईटीआईएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यूइंग मशीन) को ट्रैक करता है।
डिपो प्रभारी रमजान ने बताया कि ईटीआईएम से टिकट काटने की व्यवस्था रोडवेज बसों में प्रभावी है। अब इसकी सहायता से काटे गए प्रत्येक टिकट का डिटेल सर्वर की मदद से आटोमैटिक अपडेट हो रहा है। डिपो की किस नंबर की बस से कब कितने व कहां के लिए कितने रुपये का टिकट काटा गया।