महराजगंज। रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में है। सोमवार की दोपहर रेलवे स्टेशन बृजमनगंज होकर गुजरने वाली एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि उक्त ट्रेन का इस स्टेशन पर ठहराव नहीं था। स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन थोड़ा धीमी हुई युवक ट्रेन से कूद पड़ा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस विधिक कार्रवाई में लगी हुई है।