Maharajganj Mahotsav : महराजगंज महोत्सव की तैयारी तेज, एसडीएम और सीओ ने संभाली कमान, ट्रैफिक प्लान पर नज़र

23 Oct 2025 07:45:43

महराजगंज। ‘महराजगंज महोत्सव’ को सफल बनाने के उद्देश्य से एसडीएम एवं सीओ सदर ने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न पार्किंग स्थलों एवं डायवर्जन प्वाइंट्स को चिह्नित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें : पटाखा फोड़ने को लेकर इतनी बढ़ी बात कि शुरू हो गयी मारपीट, वीडियो वायरल

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था को बेहतर की जाए। ताकि वाहनों का अनावश्यक जमावड़ा न हो और ट्रैफिक फ्लो सुगम बना रहे।

साथ ही डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की पहचान एवं चिह्नांकन पर जोर दिया गया। क्षेत्राधिकारी सदर जय प्रकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि महोत्सव स्थल के आसपास साइनेज बोर्ड, बैरिकेडिंग एवं ट्रैफिक वार्डन की तैनाती सुनिश्चित की जाए।




Powered By Sangraha 9.0