Maharajganj News : पांच महीने की नयी शादी और फिर सन्नाटा : सास ने देखा बहु फंदे से लटक रही, मचा हड़कंप

23 Oct 2025 07:50:22

चौक बाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में सोमवार देर रात 23 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार, बेलभरिया निवासी ज्योति शर्मा का शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता पाया गया।

यह भी पढ़ें : महराजगंज महोत्सव की तैयारी तेज, एसडीएम और सीओ ने संभाली कमान, ट्रैफिक प्लान पर नज़र

मृतका की सास जब दरवाजा खोलने गई तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। उनकी रोने की आवाज सुनकर अगल-बगल के तमाम लोग वहां पहुंच गए। घटना की सूचना चौक पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका की शादी करीब पांच माह पूर्व ही हुई थी। मंगलवार सुबह चौक पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे से साक्ष्य एकत्रित किए। थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0