परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग प्रेमिका ने अपने प्रेमी को किसी अन्य युवती से बात करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उसने युवक को साथ लेकर भागने की योजना बनाई। जब युवक ने उसके साथ भागने से इनकार कर दिया तो अगले दिन किशोरी थाने पहुंच गई।
थाने में दिनभर चले मान मनौव्वल के बाद वह बिना किसी कार्रवाई के वापस घर गई। जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक दिवाली की रात अपने ननिहाल क्षेत्र के ही एक गांव में गया था। वहां उसने अपने मामा के घर के बगल में रहने वाली अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए एक जगह पर बुलाया।
दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि युवक के मोबाइल पर किसी का फोन आने लगा। प्रेमिका को शक हुआ तो उसने युवक के हाथ से मोबाइल लेकर खुद बात करना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान पता चला कि फोन करने वाली युवक की दूसरी प्रेमिका है। इसके बाद किशोरी ने युवक पर शादी का दबाव बनाते हुए उसे लेकर भागने के लिए कहा। लेकिन युवक ने इससे इनकार कर दिया।
मौका पाते ही युवक मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। युवक की इस हरकत से किशोरी आक्रोशित हो गई और मंगलवार को वह थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। जानकारी होने पर दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे। किशोरी शादी करने की जीद पर अड़ी रही।
दिनभर चले मान मनौव्वल के बाद वह शांत हुई और अपने परिजनों के साथ घर लौट गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में किशोरी के परिजन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। किशोरी को उसके मां के सुपुर्द कर दिया गया है।