नौतनवा। पटाखा फोड़ने की बात को लेकर युवकों के दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। किसी ने घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच-कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, नगर के राहुल नगर वार्ड निवासी अमन शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दीपावली की रात क्षेत्र के ग्राम सभा मुड़िला में किसी से मिलने के लिए गए हुए थे।
यहां पटाखे की बात को लेकर उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। किसी तरह घायल को अस्पताल पहुंचा इलाज कराया गया।
घटना के अगले दिन मंगलवार की दोपहर मुड़िला में हुई मारपीट की घटना से जुड़ा युवक अजय कुमार किसी काम से नौतनवा आया हुआ था।