Maharajganj News : प्रेमिका से मिलने जाना पड़ा महंगा, अब अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा प्रेमी

23 Oct 2025 07:59:38

परतावल। प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि वह अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पनियरा थाना क्षेत्र के हरनहिया निवासी 25 वर्षीय युवक दिवाली की रात अपनी प्रेमिका से मिलने भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव गया था। देर रात जब वह युवती से मिलने उसके घर के पास पहुंचा, तभी परिजनों ने उसे देख लिया।

यह भी पढ़ें : बिजली चोरी पर ब्रेक लगाने को महराजगंज में स्मार्ट मीटर क्रांति ! 53 हज़ार घरों में लगा स्मार्ट मीटर

आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। किसी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। उसका सिर फट गया और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी परतावल भिजवाया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध है। अगले माह युवती की शादी तय है।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0