निचलौल। कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर भेड़ियारी गांव में गुरुवार को दंपती ने जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों की हालत बिगड़ती देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर भेड़ियारी गांव में गोलू उर्फ मुद्रिका सहानी (27) और पत्नी रिंकू देवी (26) के बीच कई दिनों से मामूली बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों ने बृहस्पतिवार को अचानक जहर खा लिया।
गनीमत रही कि जहर खाने के कुछ ही देर बाद इसकी भनक परिवार के सदस्यों को लग गई। ऐसे में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंच गए। घटना के बाद गांव के लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ. संदीप कसौधन के मुताबिक दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी। ऐसे में बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।