फरेंदा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीपुर के पास वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर टोला तेरहु निवासी विनय यादव 23 गुरुवार की शाम किसी काम से रानीपुर चौराहे की तरफ आए थे। जहां से लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
घटना के बाद काफी देर तक सड़क के किनारे पड़े रहे। किसी की नजर उसकी तरफ पड़ी तो इसकी सूचना उसने एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गया।