महराजगंज। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से बदहाल पड़ी 17 सड़कों की सूरत अब जल्द ही बदलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों के कायाकल्प के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है।
जल्द ही ठेकेदारों के चयन के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस परियोजना पर कुल सात करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इन सड़कों की मरम्मत से करीब डेढ़ लाख की आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, सिसवनिया अनुसूचित बस्ती सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है इससे लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ से भर जाती है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह बेलवा चौराहे से महदेईया मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
वाहनों के गुजरने पर धूल उड़ती है और कई जगह सड़क की सतह टूटकर उखड़ चुकी है। वहीं मोहनापुर ढाला से हरैया रघुवीर मार्ग भी जर्जर अवस्था में है। यह मार्ग ग्रामीण अंचल को मुख्य सड़क से जोड़ता है लेकिन लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें कीं जिसके बाद विभाग ने अब इस मार्ग को भी मरम्मत योजना में शामिल किया है।
विभाग के अनुसार, जिले की कई सड़कें बीते वर्षो में बारिश और भारी वाहनों के दबाव के कारण जर्जर हो गई थी बार-बार मरम्मत के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ जिसके चलते स्थायी मरम्मत की योजना तैयार की गई है। अब विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर इन 17 सड़कों को सूचीबद्ध किया है और इनके विशेष मरम्मत कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक जर्जर सड़कों के कारण किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में दिक्कत होती थी।
स्कूली बच्चों और मरीजों को भी सफर में परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़कों के सुधार से गांवों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से बेहतर होगा। बेलवा क्षेत्र के निवासी जयप्रकाश ने कहा कि सड़क इतनी खराब थी कि दोपहिया वाहन तक चलाना मुश्किल हो जाता था। अब अगर मरम्मत का कार्य समय से पूरा होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।