महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के धर्मौली गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान नरसिंह कुमार के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कोटेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कोटेदार पर गरीबों का राशन ठेकेदार से मिलकर बेचने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान नरसिंह कुमार ने बताया कि कोटेदार लंबे समय से गरीबों के हक का राशन हड़प रहा है। गुरुवार सुबह कोटेदार द्वारा 6 बोरी राशन बेचा जा रहा था, जिसे गांव के सजग नागरिकों सुरेश वर्मा, सोनू और विद्यासागर ने धर्मौली चौराहे पर पकड़ लिया।
जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कोटेदार ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि यह गरीबों के साथ अन्याय है और कोटेदार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेमलाल, सुरेश वर्मा, विनोद मौजूद रहे।