महराजगंज। रोडवेज के चालक और परिचालक जबतक वर्दी में नहीं होंगे, तबतक उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। छठ पर्व पर लोग अपने गांव घर पहुंच रहे। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए परिवहन निगम ने चालक-परिचालक की छुट्टियां रद्द करते हुए प्रोत्साहन योजना प्रभावी कर रखी है। यह 30 अक्तूबर तक योजना चलेगी। इस समय अवधि में बिना अवकाश 300 किमी यात्रा हर दिन कराने पर चालक-परिचालक 4800 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
18 से प्रभावी इस प्रावधान के साथ चालक-परिचालक के वर्दी में होने की शर्त भी जोड़ी गई है। डिपो से निकलने व लौटने पर चालक-परिचालक वर्दी में अपनी फोटो डिपो इंचार्ज को उपलब्ध कराएंगे। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय चालक-परिचालक वर्दी में चल रहे अथवा नहीं इसकी जांच के लिए टीम भी गठित हुई है।
महराजगंज डिपो में कुल 76 रोडवेज की बसें संचालित हैं। इसमें 20 बसें ऐसी हैं जो लंबी दूरी के लिए संचालित होती है जिनकी प्रति दिन की रनिंग लगभग 400 किमी से अधिक होती है।