परतावल। प्रेम प्रसंग को लेकर चले विवाद का सुखद अंत करते हुए प्रेमी युगल ने विष्णु मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। दोनों परिवारों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई इस शादी ने विवाद को सुलह में बदल दिया।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक दीपावली की रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। बातचीत के दौरान युवक के मोबाइल पर आए फोन से विवाद खड़ा हो गया। प्रेमिका ने जब फोन उठाया तो पता चला कि फोन करने वाली दूसरी युवती है।
इस पर नाराज होकर प्रेमिका ने युवक पर शादी का दबाव बनाया। युवक के मना करने पर वह थाने पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी।