लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अचलगढ में वन संपदा को निशाना बनाते हुए लकड़ी तस्करों ने सागौन के तीन हरे-भरे पेड़ों को काट डाला। घटना का खुलासा तब हुआ, जब वन विभाग की गश्ती टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की गई, जबकि तस्कर लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।
अचलगढ़ रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल में अज्ञात तस्कर देर रात पेड़ों की कटाई कर रहे थे। उसी दौरान एसडीओ लक्ष्मीपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह विभाग टीम के साथ गश्त में निकले थे। उनके वाहन को देख तस्कर लकड़ियों को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
वनकर्मियों की टीम को तीन सागौन के पेड़ कटे हुए मिले। एसडीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भोर में गश्त निकला था तभी सागौन के तीन पेड़ कटे हुए पाए गए। सभी लकड़ियों को बरामद करके कार्रवाई की जा रही है।