Maharajganj News : सभासद का फूटा गुस्सा ! भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए उठाई कुदाल, तोड़ डाले नाली के ढक्कन

26 Oct 2025 19:53:34

महराजगंज।
चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 विवेकानंद नगर में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब घटिया निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने विरोध किया। यह मामला तब चर्चा में आया जब स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि नाली निर्माण में बेहद खराब गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। यहां तक कि ढलाई में सीमेंट की मात्रा बहुत कम थी और कई जगह मिट्टी मिलाकर ढक्कन डाले जा रहे थे।

स्थानीय निवासियों ने जब यह मामला अपने वार्ड सभासद आशीष सहानी के पास पहुंचाया, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। निर्माण कार्य की हालत देखकर सभासद का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्से में आकर उन्होंने खुद कुदाल उठाई और नाली के ऊपर डाले गए ढक्कन एक-एक कर तोड़ दिए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें : चेयरमैन से बदसलूकी का अंजाम, बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा फैसला

सभासद आशीष सहानी ने कहा, “मेरे पास कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं कि नाली का काम बहुत खराब हो रहा है। मैंने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि काम गुणवत्ता के अनुसार करे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। अब लोग मुझे ही दोष देने लगे, इसलिए मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव को भी दी है ताकि निर्माण कार्य की जांच कराई जा सके।

सभासद द्वारा ढक्कन तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इसे “भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत” बता रहे हैं। कई नागरिकों ने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के गृह जनपद में विकास कार्यों की वास्तविकता उजागर करती है।

नगरवासियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं आ सकती। इस घटना ने एक बार फिर नगर प्रशासन की कार्यक्षैली और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Powered By Sangraha 9.0