Sports News : ग्रामीण युवाओं में जोश भरती सांसद खेल स्पर्धा, अब दूसरा चरण समापन की ओर

26 Oct 2025 11:27:37

महराजगंज : जनपद में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हो चुका है। पहले चरण के समापन के बाद अब स्पर्धा दूसरे चरण के समापन की ओर है। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों में बड़ा मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को राज्य स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्पर्धा 25 दिसंबर तक चलेगी।

सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य आयोजन साहू जी महाराज स्पोर्ट स्टेडियम धनेवा धनेइ में संपन्न होगा। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल और लंबी दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।




यह स्पर्धा तीन चरणों में आयोजित होनी है। पहले चरण में 14, 15 और 16 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन हुआ। दूसरे चरण में 24, 25 और 26 अक्टूबर को सांसद खेल ग्रामीण स्पर्धा है, जबकि तीसरा चरण 8, 9 और 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

फाइनल मुकाबले 25 दिसंबर को शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम, धनेवा-धनेई में होंगे। विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।



Powered By Sangraha 9.0