Maharajganj News : 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार मिशन' ने बनाया रिकॉर्ड, 200 दिनों में 2.23 लाख लोगों को मिला जीवनरक्षक टीका

27 Oct 2025 19:12:35

महराजगंज। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में एक अप्रैल से 17 अक्टूबर तक 200 दिनों में जिले में कुल 2.23 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण में गर्भवती, बच्चे और किशोर, किशोरियां शामिल हैं। नियमित टीकाकरण बच्चों को काली खांसी, गलाघोंटू, निमोनिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, जेई, टिटनेस, मिजिल्स,रुबेला, दस्त, सहित कुल बारह गंभीर बीमारियों से बचाता है।

इसके साथ ही 10935 गर्भवतियों की खून की जांच हुई और 539 नवजातों की आभा आईडी बनी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लाभार्थियों के घर के आसपास ही टीकाकरण सत्र आयोजित करता है। सत्र स्थल तक लाभार्थियों को लाने के आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लगी रहती हैं।

सहूलियत के लिए लाभार्थियों को एक दो दिन पहले बुलाया पर्ची भी भेज दी जाती है और साथ हीं साथ यूविन पोर्टल के माध्यम लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र की जानकारी व समय का पता उनके यूविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिल जाता है।

यह भी पढ़ें : चार महीने के ब्रेक के बाद फिर बजेगी शहनाई, नवंबर में सामूहिक विवाह की तैयारी, 1500 जोड़ियों ने कर ली तैयारी

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत यूविन पोर्टल के माध्यम से उक्त अवधि में 549 नवजात का आभा आईडी भी बनाया गया है। नवजातों का आभा आईडी माता के आईडी से जोड़ कर बनाया जाता है।

जब नवजात का यूनियन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है उसी समय बाद आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। इसी प्रकार 10935 गर्भवती की खून जांच करने के बाद इनका ब्योरा भी यूविन पोर्टल पर दर्ज किया गया।

टीकाकरण के लिए कुल 21935 सत्र आयोजित यूएनडीपी के वीसीसीएम नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि उपरोक्त टीकाकरण के लिए कुल 21935 सत्र आयोजित किए गए। इसके लिए जनपद के सभी कोल्ड चैन पॉइंट व सत्रों पर पर्याप्त मात्रा मे वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। लाभार्थी को-विन पोर्टल की तरह यूविन पर भी अपने टीकाकरण सत्र व समय स्लॉट बुक कर सकते हैं।


Powered By Sangraha 9.0