अड्डा बाजार। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौतनवा थाना क्षेत्र के पैसिया बाबू चौराहा के पास रविवार को दोपहर 11:30 बजे सोनौली की तरफ तेज गति से जा रही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार प्रेम कुमारी (30), सजनी (33) और चार वर्षीय दो बेटियां घायल हो गईं।
सूचना पाकर संपतिहा चौकी की पुलिस पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि चालक फरार हो गया है। टेंपो कब्जे में ले लिया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सोनौली मार्ग पर आये दिन तेज रफ़्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से चालक लापरवाह बने हुए हैं।