Maharajganj News : फरेंदा-महराजगंज हाइवे पर बड़ी राहत ! जल्द शुरू होगा फोरलेन बाईपास प्रोजेक्ट

28 Oct 2025 10:49:20

महराजगंज। फरेंदा-महराजगंज हाईवे के प्रस्तावित चौड़ीकरण की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही केएमसी मेडिकल कॉलेज से पिपरा बाबू तक का बाईपास फोरलेन बनाया जाएगा। जमीनों के अधिग्रहण से लेकर अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। परियोजना के लिए सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए थ्री-ए अधिसूचना जारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एनएचएआई की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के अंतर्गत किमी 472.000 से किमी 505.000 तक के हिस्से में चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

योजना के तहत फरेंदा-महराजगंज हाईवे का विस्तार किया जाएगा ताकि यातायात सुगम हो सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल से पिपरा बाबू तक चार लेन का बाईपास बनाया जाएगा। इस बाईपास के जरिए भारी वाहनों और बाहरी रूटों से आने-जाने वाले ट्रैफिक को शहर से बाहर ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अब और नहीं चलेगा ब्लैक बोर्ड ! जिले के छात्रों को मिलेगा ग्रीन और वाइट बोर्ड

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का सर्वे कार्य जारी है। सर्वे के दौरान मार्ग निर्धारण, प्रभावित गांवों की पहचान, भूमि का मूल्यांकन और आवश्यक अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने पर अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

परियोजना के दायरे में करीब 50 गांवों की भूमि

फोरलेन बाईपास और चौड़ीकरण परियोजना के दायरे में करीब 50 गांवों की भूमि आएगी। फरेंदा के मथुरा नगर, कम्हरिया खुर्द, सेमराडाड़ी, बड़हरा देवीचरन, गोपालपुर, पिपरा विशम्भरपुर, जंगल जोगिया बारी, करहिया, परसिया बुजुर्ग, पोखर भिंडा, झुनवा, रूनुआ, सोनबरसा, चौतरवा, गोपालपुर सुम्हाखोर, महदेवा सुम्हाखोर, गोबिंदपुर, खजुरिया, बहादुरगढ़, मुजहना और रामनगर भैंसहिया गांव परियोजना से प्रभावित होंगे। इन गांवों में भूमि का सर्वे जारी है और एनएचएआई की टीम ग्राम स्तर पर भू-अभिलेखों के आधार पर सीमांकन कर रही है।

उम्मीद है कि शहर के ट्रैफिक दबाव में 60 प्रतिशत तक की कमी आएगी। 


Powered By Sangraha 9.0